प. बंगाल में तीन सीट पर सुबह नौ बजे तक 15 प्रतिशत से अधिक मतदान |

प. बंगाल में तीन सीट पर सुबह नौ बजे तक 15 प्रतिशत से अधिक मतदान

प. बंगाल में तीन सीट पर सुबह नौ बजे तक 15 प्रतिशत से अधिक मतदान

:   Modified Date:  April 26, 2024 / 10:35 AM IST, Published Date : April 26, 2024/10:35 am IST

कोलकाता, 26 अप्रैल (भाषा) पश्चिम बंगाल में तीन लोकसभा सीटों पर 51.17 लाख मतदाताओं में से करीब 15.7 प्रतिशत मतदाताओं ने शुक्रवार सुबह नौ बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

दार्जीलिंग, बालुरघाट और रायगंज निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और यह शाम छह बजे तक जारी रहेगा।

अधिकारी ने बताया कि सुबह नौ बजे तक रायगंज में सबसे अधिक 16.49 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि दार्जीलिंग में 15.74 प्रतिशत और बालुरघाट में 14.74 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि अभी तक आयोग ने 241 शिकायतें दर्ज की हैं जिनमें से ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में खराबी से जुड़ी हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘अभी तक मतदान शांतिपूर्ण है। हमें मिली 241 शिकायतों में से 43 का निस्तारण कर दिया गया है।’’

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार सहित कुल 47 उम्मीदवार इन तीन सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं।

भाषा गोला शोभना

शोभना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)