बिल नहीं चुकाने से रायगढ़ के 1500 से अधिक स्कूलों में बिजली गुल |

बिल नहीं चुकाने से रायगढ़ के 1500 से अधिक स्कूलों में बिजली गुल

बिल नहीं चुकाने से रायगढ़ के 1500 से अधिक स्कूलों में बिजली गुल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:38 PM IST, Published Date : April 12, 2022/6:55 pm IST

अलीबाग, 12 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र राज्य बिजली बोर्ड (एमएसईबी) ने बकाया बिल का भुगतान नहीं करने पर महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के 1,500 से अधिक स्कूलों में बिजली आपूर्ति बंद कर दी है। एमएसईबी के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एमएसईबी के अधिकारी ने कहा कि रायगढ़ जिला परिषद के 1,549 स्कूलों की बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई है, जिनमें से 679 स्कूलों में स्थायी रूप से बिजली काट दी गयी है।

उन्होंने कहा कि 49.74 लाख रुपये के बिल का भुगतान नहीं करने के कारण बिजली आपूर्ति रोक दी गई है।

अधिकारी ने कहा कि पेन में 118, पाली सुधागढ़ में 91, महाड में 74, पोलादपुर में 57, कर्जत में 51, पनवेल में 45, रोहा में 32 समेत जिले के अन्य जिला परिषद स्कूलों में बिजली की आपूर्ति काट दी गई है।

भाषा रवि कांत उमा

उमा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)