पटनायक ने सरकार चलाने का जिम्मा एक बाहरी व्यक्ति को दे दिया है : अपराजिता सारंगी |

पटनायक ने सरकार चलाने का जिम्मा एक बाहरी व्यक्ति को दे दिया है : अपराजिता सारंगी

पटनायक ने सरकार चलाने का जिम्मा एक बाहरी व्यक्ति को दे दिया है : अपराजिता सारंगी

:   Modified Date:  March 29, 2024 / 09:41 AM IST, Published Date : March 29, 2024/9:41 am IST

भुवनेश्वर, 29 मार्च (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता अपराजिता सारंगी ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अपनी सरकार चलाने का ‘‘ठेका’’ राज्य के बाहर के एक व्यक्ति को दे दिया है।

राज्य में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की अधिकारी के तौर पर विभिन्न पदों पर काम कर चुकीं भुवनेश्वर की सांसद ने एक साक्षात्कार में ‘पीटीआई-वीडियो’ से कहा, ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण रूप से, मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार चलाने का ठेका ओडिशा के बाहर के एक व्यक्ति को दे दिया है…वह व्यक्ति एक नौकरशाह है।’’

बहरहाल, उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया।

उन्होंने कहा कि वह ‘‘ओडिशा की फिक्रमंद निवासी’’ होने के नाते यह कह रही हैं, न कि किसी राजनीतिक दल की सदस्य के तौर पर। उन्होंने कहा, ‘‘राज्य के लोगों ने नवीन पटनायक के नाम पर वोट दिया है।’’

सारंगी ने आरोप लगाया कि राज्य में हर जगह गैर-उड़िया ठेकेदार काम कर रहे हैं लेकिन राज्य के लोगों को नौकरियां नहीं मिल रही हैं।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘हर स्तर पर जबरदस्त असंतोष और भ्रष्टाचार है।’’

उन्होंने कहा कि इसलिए ‘‘इस सरकार को अलविदा कहने का समय आ गया है।’’

भाजपा सांसद ने कहा, ‘‘वह (पटनायक) ज्यादा घूमने-फिरने की स्थिति में नहीं हैं। वह प्रशासनिक तथा सरकारी तंत्र का पूर्ण नियंत्रण हासिल करने की स्थिति में भी नहीं हैं। इसलिए अब वक्त आ गया है कि हम इस सरकार को विदाई दे दें।’’

सारंगी ने कहा कि भाजपा मौजूदा सरकार के विकल्प के रूप में उभरी है। उन्होंने कहा कि ओडिशा के लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सक्रिय और प्रभावी नेतृत्व चाहते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ओडिशा में भी डबल-इंजन की सरकार होगी।’’

पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सारंगी ने दावा किया कि भाजपा ओडिशा में 21 लोकसभा सीटों में से 15 पर जीत हासिल करेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं विश्वास के साथ यह कह सकती हूं क्योंकि यहां मोदी के पक्ष में माहौल है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम ओडिशा में भी प्रधानमंत्री मोदी का नेतृत्व चाहते हैं। हम भ्रष्टाचार मुक्त सरकार, बहुत प्रभावी शासन तंत्र, शासन में पारदर्शिता और ओडिशा का संपूर्ण विकास चाहते हैं।’’

भाषा गोला वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)