लोग अब मादक पदार्थों के लिए गोवा नहीं आते : नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक |

लोग अब मादक पदार्थों के लिए गोवा नहीं आते : नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक

लोग अब मादक पदार्थों के लिए गोवा नहीं आते : नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:45 PM IST, Published Date : April 8, 2022/11:11 am IST

पणजी, आठ अप्रैल (भाषा) गोवा के नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) जसपाल सिंह ने कहा कि लोग अब तटीय राज्य में मादक पदार्थों के लिए नहीं, बल्कि उसके खूबसूरत समुद्र तटों, व्यंजनों और उसकी संस्कृति से आकर्षित होकर आते हैं।

सिंह ने बृहस्पतिवार को ही गोवा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) का पद संभाला है। उन्होंने आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) अधिकारी इंद्रदेव शुक्ला की जगह ली है। सिंह ने कहा कि वह नहीं चाहते कि लोग गोवा को मादक पदार्थों के लिए याद करें।

पद भार संभालने के बाद अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में सिंह ने कहा, ‘‘ अब लोग मादक पदार्थों की तलाश में गोवा नहीं आते। बल्कि वह प्राकृतिक सौंदर्य, समुद्र तटों, स्थानीय व्यंजनों, संस्कृति, संगीत आदि के लिए राज्य में आते हैं। संस्कृति और भोजन गोवा का नया आकर्षण बन रहा है।’’

उन्होंने बताया कि गोवा पुलिस द्वारा हाल ही में राज्य में मादक पदार्थों के खतरे को नियंत्रित करने के लिए कई कदम उठाए गए। सिंह ने कहा, ‘‘ हम नहीं चाहते कि लोग गोवा को मादक पदार्थों के लिए याद करें। मादक पदार्थ के तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करना केवल मेरी ही नहीं, बल्कि मेरे पूर्ववर्तियों की भी प्राथमिकता रही है।’’

सिंह ने कहा कि हर पुलिसकर्मी मादक पदार्थों की समस्या से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है और सभी उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करते हुए भविष्य में भी यह लड़ाई जारी रहेगी।

उन्होंने कहा कि मादक पदार्थ के तस्कर बड़ी ‘‘चपलता’’ से काम करते हैं, इसलिए उन्हें नियंत्रित करने के लिए विभिन्न एजेंसियों के समन्वित प्रयासों की आवश्यकता है।

सिंह ने कहा, ‘‘ अगर आप पूर्व स्थिति से तुलना करेंगे, तो मैं कहूंगा कि हम काफी हद तक इन पर नियंत्रण पाने में कामयाब रहे हैं।’’

भाषा निहारिका मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)