हरियाणा के जिला परिषद चुनाव में जनता ने भाजपा-जजपा गठबंधन को नकारा: दीपेंद्र हुड्डा |

हरियाणा के जिला परिषद चुनाव में जनता ने भाजपा-जजपा गठबंधन को नकारा: दीपेंद्र हुड्डा

हरियाणा के जिला परिषद चुनाव में जनता ने भाजपा-जजपा गठबंधन को नकारा: दीपेंद्र हुड्डा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:07 PM IST, Published Date : November 28, 2022/8:03 pm IST

नयी दिल्ली, 28 नवंबर (भाषा) कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने सोमवार को दावा किया कि हरियाणा में हाल ही में संपन्न हुए जिला परिषद चुनाव में लोगों ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी के गठबंधन को पूरी तरह नकार दिया।

उन्होंने यह दावा भी किया कि इस चुनाव में 87 प्रतिशत मतदाताओं ने निर्दलीय व कांग्रेस विचारधारा के उम्मीदवारों को वोट दिया।

हुड्डा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘भाजपा को इस चुनाव में पांच प्रतिशत ही वोट मिले। इनेलो और आम आदमी पार्टी को तीन-तीन प्रतिशत तो बसपा को दो प्रतिशत वोट मिले।’’

हुड्डा के अनुसार, प्रदेश में 411 जिला परिषद सीटों में भाजपा को 22 और आम आदमी पार्टी को 12 सीटें मिलीं, जबकि 350 से अधिक सीटों पर निर्दलीय चुनाव जीते।

उन्होंने कहा, ‘‘411 में से 22 सीट जीतने वाली भाजपा-जजपा को अब एक दिन भी सत्ता में रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। नतीजों से स्पष्ट है कि इनेलो और आम आदमी पार्टी का हरियाणा की राजनीति में कोई भविष्य नहीं है।’’

भाषा हक हक वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers