PIB Fact Check: केंद्र सरकार 'आयुष योजना' के तहत लोगों को हर महीने दे रही सैलरी, जानिए क्या है इस खबर की सच्चाई | PIB Fact Check: Central Government is giving salary every month to people under 'Ayush Scheme',

PIB Fact Check: केंद्र सरकार ‘आयुष योजना’ के तहत लोगों को हर महीने दे रही सैलरी, जानिए क्या है इस खबर की सच्चाई

PIB Fact Check: केंद्र सरकार 'आयुष योजना' के तहत लोगों को हर महीने दे रही सैलरी, जानिए क्या है इस खबर की सच्चाई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:59 PM IST, Published Date : February 19, 2021/6:56 am IST

PIB Fact Check: केंद्र की मोदी सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना देश के गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए शुरू की गई है, इसे प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना भी कहते हैं, मोदीकेयर के नाम से भी यह मशहूर है, जो कि हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम है। आयुष योजना के तहत देश के 10 करोड़ परिवारों को सालाना 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा दिया जाता है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर खबर तेजी से वायरल हो रही हैं कि मोदी सरकार ‘आयुष योजना’ (AYUSH Yojana) के तहत लोगों को हर महीने सैलरी दे रही हैं।

ये भी पढ़ें: 19 फरवरी : पत्थर में प्राण फूंकने वाले शिल्पकार का जन्मदिन

पीआईबी फैक्ट चेक ने इस वायरल खबर को गलत बताया है, वायरल मैसेज को झूठा साबित करते हुए बताया कि यह खबर गलत है और भारत सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही है, इसके साथ पीआइबी ने इस तरह की गलत खबरों से दूर रहने की सलाह दी है।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>A text message is being circulated with a claim that monthly monetary compensations are being provided under government approved &quot;AYUSH Yojana&quot; <a href=”https://twitter.com/hashtag/PIBFactCheck?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#PIBFactCheck</a>: This message is <a href=”https://twitter.com/hashtag/Fake?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#Fake</a>. Government of India is not running any such scheme. <a href=”https://t.co/U0ZufXmf7l”>pic.twitter.com/U0ZufXmf7l</a></p>&mdash; PIB Fact Check (@PIBFactCheck) <a href=”https://twitter.com/PIBFactCheck/status/1362261691010977794?ref_src=twsrc%5Etfw”>February 18, 2021</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

ये भी पढ़ें: देश में कोविड-19 के 13,193 नए मामले, 97 लोगों की मौत

बता दें की मोदी सरकार ने 25 दिसंबर को एबीवाई योजना शुरू की थी, ताकि सरकार इसके माध्यम से गरीब, जरूरतमंद परिवार और शहरी गरीब लोगों के परिवारों को स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करा उनकी सुरक्षा की गारंटी दे सके।

ये भी पढ़ें: कश्मीर में मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, एक पुलिसकर्मी की मौत

 

 
Flowers