प्रधानमंत्री ने मशहूर कलाकार अरविंद त्रिवेदी, घनश्याम नायक के निधन पर शोक जताया |

प्रधानमंत्री ने मशहूर कलाकार अरविंद त्रिवेदी, घनश्याम नायक के निधन पर शोक जताया

प्रधानमंत्री ने मशहूर कलाकार अरविंद त्रिवेदी, घनश्याम नायक के निधन पर शोक जताया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:51 PM IST, Published Date : October 6, 2021/10:53 am IST

नयी दिल्ली, छह अक्टूबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभिनय के माध्यम से दर्शकों के दिल में जगह बनाने वाले कलाकारों अरविंद त्रिवेदी और घनश्याम नायक के निधान पर बुधवार को शोक जताया।

त्रिवेदी ने प्रसिद्ध टेलीविजन धारावाहिक ‘‘रामायण’’ में रावण की भूमिका निभायी थी जबकि नायक ने लोकप्रिय धारावाहिक ‘‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’’ में नट्टू काका का किरदार निभाया।

मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘पिछले कुछ दिनों में हमने दो प्रतिभावान कलाकारों को खो दिया जिन्होंने कला के माध्यम से लोगों का दिल जीता। घनश्याम नायक को उनकी बहुआयामी भूमिकाओं, खासकर लोकप्रिय धारावाहिक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के लिए याद किया जाएगा। वह बेहद ही सरल और सौम्य थे।’’

एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हमने अरविंद त्रिवेदी को खो दिया जो ना सिर्फ एक असाधारण कलाकार थे बल्कि जन सेवा के लिए तत्पर रहते थे। टीवी धारावाहिक रामायण में उनकी भूमिका को आने वाली पीढ़ियां भी याद करेंगी। दोनों ही कलाकारों के परिजनों व प्रशंसकों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं।’’

भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र शाहिद

शाहिद

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers