दिल्ली में सरकारी टीकाकरण केन्द्रों में एहतियाती खुराक निशुल्क |

दिल्ली में सरकारी टीकाकरण केन्द्रों में एहतियाती खुराक निशुल्क

दिल्ली में सरकारी टीकाकरण केन्द्रों में एहतियाती खुराक निशुल्क

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:57 PM IST, Published Date : April 21, 2022/11:46 pm IST

नयी दिल्ली, 21 अप्रैल (भाषा) दिल्ली सरकार ने 18-59 आयु वर्ग के लोगों को सरकारी टीकाकरण केन्द्रों में कोरोना वायरस संक्रमण रोधी टीकों की एहतियाती खुराक निशुल्क उपलब्ध करानी शुरू कर दी है।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग ने एक आदेश में कहा, ‘‘दिल्ली में सभी पात्र लाभार्थियों को एहतियाती खुराक के लाभ देने के लिए यह खुराक 18-59 आयु वर्ग के लोगों को सरकारी टीककरण केन्द्रों में 21 अप्रैल से निशुल्क उपलब्ध होगी।”

आदेश में कहा गया, ‘‘दिल्ली के लिए को-विन पोर्टल में आवश्यक बदलाव किए गए हैं, इसके अलावा ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की सुविधा के साथ ही वहीं जा कर भी अपॉइंटमेंट लिया जा सकता है। ’’

राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के मामले बढ़ने के बीच यह निर्णय लिया गया है।

भाषा शोभना वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)