कुशीनगर में विवाह की रस्म के दौरान हादसे में लोगों की मौत पर राष्ट्रपति ने शोक प्रकट किया |

कुशीनगर में विवाह की रस्म के दौरान हादसे में लोगों की मौत पर राष्ट्रपति ने शोक प्रकट किया

कुशीनगर में विवाह की रस्म के दौरान हादसे में लोगों की मौत पर राष्ट्रपति ने शोक प्रकट किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:46 PM IST, Published Date : February 17, 2022/1:07 pm IST

नयी दिल्ली, 17 फरवरी (भाषा) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कुशीनगर में विवाह से पूर्व की एक रस्म के दौरान हुए हादसे में लोगों की मौत पर बृहस्पतिवार को गहरा शोक व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की ।

राष्ट्रपति भवन ने राष्ट्रपति कोविंद के हवाले से ट्वीट किया, ‘‘ उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हुए हादसे में महिलाओं और बच्चों समेत कई लोगों की मृत्यु का दुःखद समाचार सुनकर व्यथित हूँ।’’

कोविंद ने कहा, ‘‘ इस दर्दनाक हादसे में अपने परिजनों को खोने वाले सभी शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहन संवेदनाएं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।’’

गौरतलब है कि नौरंगिया टोला गांव में बुधवार रात करीब 10 बजे महिलाएं और लड़कियां कुएं के ऊपर लगे लोहे के जाल पर बैठकर विवाह संबंधी एक रस्म कर रही थीं। इसी दौरान जाल टूट गया और उस पर बैठे सभी लोग कुएं में जा गिरे। इस हादसे में 13 महिलाओं और बच्चों की मौत हो गईं।

भाषा दीपक दीपक प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers