दरभंगा विमानतल का नाम बदलकर विद्यापति विमानतल किए जाने के प्रस्ताव पर विचार जारी |

दरभंगा विमानतल का नाम बदलकर विद्यापति विमानतल किए जाने के प्रस्ताव पर विचार जारी

दरभंगा विमानतल का नाम बदलकर विद्यापति विमानतल किए जाने के प्रस्ताव पर विचार जारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:18 PM IST, Published Date : November 29, 2021/7:07 pm IST

नयी दिल्ली, 29 नवंबर (भाषा) केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि बिहार के दरभंगा हवाई अड्डे का नाम बदलकर विद्यापति विमानतल किए जाने के प्रस्ताव पर अभी संबंधित मंत्रालयों में व्यापक विचार-विमर्श किया जाना है, लिहाजा इसमें कितना समय लगेगा, यह निश्चित नहीं है।

राज्यसभा सदस्य व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी द्वारा पूछे गए एक सवाल के लिखित जवाब में नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल वी के सिंह ने यह जानकारी दी।

सिंह ने अपने जवाब में कहा, ‘‘ इस मामले में कोई निश्चित समय-सीमा नहीं दी जा सकती क्योंकि इस बारे में संबंधित मंत्रालयों से व्यापक विचार-विमर्श किया जाना है और केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा अंतिम अनुमोदन भी लिया जाना है।’’

मोदी ने इस मामले में हो रही देरी का कारण जानना चाहा था।

ज्ञात हो कि दो वर्ष पूर्व बिहार विधानसभा में नाम बदलने को लेकर सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया गया था ओर फिर उसे केंद्र सरकार के पास भेजा गया था।

सिंह ने बताया कि केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय को, अप्रैल 2021 में बिहार सरकार की ओर से दरभंगा विमानतल का नाम विद्यापति विमानतल किए जाने के लिए बिहार विधानसभा से पारित प्रस्ताव मिला था।

भाषा ब्रजेन्द्र

ब्रजेन्द्र माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers