राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सोमवार से जनसुनवाई |

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सोमवार से जनसुनवाई

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सोमवार से जनसुनवाई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:18 PM IST, Published Date : May 18, 2022/12:19 pm IST

जयपुर, 18 मई (भाषा) राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस के जयपुर स्थित प्रदेश कार्यालय में जनसुनवाई सोमवार यानी 23 मई से एक बार फिर शुरू होगी।

पार्टी के एक प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि पहले की तरह हर सप्ताह तीन दिन प्रदेश कार्यालय में जनसुनवाई होगी।

इसके तहत 23 मई को वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी तथा अल्पसंख्यक मामले के मंत्री शाले मोहम्मद सुबह 11 से दो बजे तक जनसुनवाई करेंगे।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस संगठन की पिछले साल 30 नवंबर को हुई उच्चस्तरीय बैठक में फैसला किया गया था कि पार्टी राज्य कार्यालय में हर सप्ताह तीन दिन जनसुनवाई होगी, जहां दो मंत्री जनता की समस्याओं को सुनेंगे।

इसके तहत हर सप्ताह सोमवार, मंगलवार और बुधवार को दो मंत्री प्रदेश कार्यालय में रहेंगे और बाकी मंत्री अपने निवास पर जनसुनवाई करेंगे।

यह व्यवस्था 15 दिसंबर से शुरू हुई। हालांकि संगठन और सरकार के स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों के चलते लंबे समय से सुनवाई नहीं हो रही थी।

भाषा पृथ्वी मनीषा संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers