पुडुचेरी में कोविड-19 के 61 नए मामले आए |

पुडुचेरी में कोविड-19 के 61 नए मामले आए

पुडुचेरी में कोविड-19 के 61 नए मामले आए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:47 PM IST, Published Date : September 13, 2021/4:44 pm IST

पुडुचेरी, 13 सितंबर (भाषा) केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में सोमवार को कोविड-19 के 61 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,24,836 हो गई, जबकि संक्रमण से किसी और की मौत नहीं होने से मरने वालों की संख्या 1,823 रही।

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी श्रीरामुलु ने कहा कि पुडुचेरी में सबसे अधिक 44 मामले आए, उसके बाद माहे में नौ और कराईकल में आठ मामले आए हैं, जबकि यानम में संक्रमण का कोई मामला नहीं आया है।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 860 है, जिनमें से 177 अस्पतालों में हैं और शेष घरेलू पृथकवास में हैं। एक सौ 31 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिलने के साथ केंद्र शासित प्रदेश में स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल संख्या 1,22,513 हो गई।

श्रीरामुलु ने कहा कि विभाग ने अब तक 17.07 लाख नमूनों की जांच की है।

जांच संक्रमण दर 1.60 प्रतिशत रही, जबकि मृत्यु और ठीक होने की दर क्रमशः 1.46 प्रतिशत और 97.85 प्रतिशत है।

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 38,188 स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों और 23,005 अग्रिम मोर्चे के कर्मियों का टीकाकरण किया है।

श्रीरामुलु ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों की श्रेणी में आने वाले या सह-रुग्णता वाले 45 वर्ष से ऊपर के 5.87 लाख लोगों को टीका लगाया गया है।

निदेशक ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में अब तक कुल 8.63 लाख लोगों को महामारी-रोधी टीका लगाया जा चुका है।

भाषा कृष्ण दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers