अरुणाचल में प्राण गंवाने वाले सूबेदार हरदीप सिंह के परिवार को पंजाब सरकार एक करोड़ रुपये देगी |

अरुणाचल में प्राण गंवाने वाले सूबेदार हरदीप सिंह के परिवार को पंजाब सरकार एक करोड़ रुपये देगी

अरुणाचल में प्राण गंवाने वाले सूबेदार हरदीप सिंह के परिवार को पंजाब सरकार एक करोड़ रुपये देगी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:55 PM IST, Published Date : May 8, 2022/3:13 pm IST

चंडीगढ़, आठ मई (भाषा) पंजाब सरकार ने रविवार को घोषणा की कि वह अरुणाचल प्रदेश में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर ड्यूटी के दौरान प्राण गंवाने वाले सूबेदार हरदीप सिंह के परिवार को एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देगी।

सूबेदार सिंह ने गत बुधवार को अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए यहां जारी एक बयान में कहा कि सूबेदार हरदीप सिंह ने देश की अखंडता की रक्षा करने के लिए उच्च कोटि की प्रतिबद्धता दिखाई और उनका बलिदान साथी सैनिकों को भी अधिक लगन एवं प्रतिबद्धता से अपना कर्तव्य निभाने की प्रेरणा देगा।

गौरतलब है कि सूबेदार सिंह होशियारपुर जिले के बरांदा गांव के रहने वाले थे। उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है।

भाषा धीरज नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)