पंजाब के मंत्री ने लखीमपुर में मारे गए किसानों और पत्रकार के परिवार को 50-50 लाख रुपये के चेक सौंपे |

पंजाब के मंत्री ने लखीमपुर में मारे गए किसानों और पत्रकार के परिवार को 50-50 लाख रुपये के चेक सौंपे

पंजाब के मंत्री ने लखीमपुर में मारे गए किसानों और पत्रकार के परिवार को 50-50 लाख रुपये के चेक सौंपे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : October 23, 2021/1:22 am IST

चंडीगढ़, 22 अक्टूबर (भाषा) पंजाब के कृषि मंत्री रणदीप सिंह नाभा ने लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए चार किसानों और एक पत्रकार के परिवार के सदस्यों को शुक्रवार को 50-50 लाख रुपये के चेक सौंपे।

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने हमेशा ”काले कृषि कानूनों” के खिलाफ किसानों के आंदोलन का समर्थन किया है और वह किसान समुदाय के साथ खड़ी है।

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में तीन अक्टूबर को हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी।

पंजाब सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, नाभा ने लखनऊ में चार किसानों और पत्रकार के परिवारों को 50-50 लाख रुपये के चेक सौंपे।

नाभा ने कहा, ”पंजाब सरकार (कृषि कानूनों के खिलाफ) चल रहे आंदोलन में मारे गए 157 किसानों के प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को पहले ही सरकारी नौकरी दे चुकी है।”

भाषा जोहेब राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers