पंजाब चुनाव: बसपा ने शेष छह उम्मीदवारों की घोषणा की |

पंजाब चुनाव: बसपा ने शेष छह उम्मीदवारों की घोषणा की

पंजाब चुनाव: बसपा ने शेष छह उम्मीदवारों की घोषणा की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:12 PM IST, Published Date : January 25, 2022/7:57 pm IST

चंडीगढ़, 25 जनवरी (भाषा) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने 20 फरवरी को होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को शेष छह उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी।

मायावती के नेतृत्व वाली पार्टी ने चुनाव के लिए शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के साथ गठबंधन किया है और 117 विधानसभा सीट में से 20 पर चुनाव लड़ रही है।

पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के मुताबिक, अमृतसर सेंट्रल से दलबीर कौर, करतारपुर से बलविंदर कुमार, जालंधर पश्चिम से अनिल मिनिया और शाम चौरासी से महिंदर सिंह चुनाव लड़ेंगे।

वहीं, हरमोहन सिंह चमकौर साहिब सीट से चुनाव लड़ेंगे, जबकि चमकौर सिंह को महल कलां से मैदान में उतारा गया है।

पिछले हफ्ते पार्टी ने 14 उम्मीदवारों की घोषणा की थी।

भाषा नेत्रपाल दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers