दिसंबर की बजाय अक्टूबर तक पूरा कर लिया जाए पंजाबी बाग-राजा गार्डन फ्लाईओवर: आतिशी |

दिसंबर की बजाय अक्टूबर तक पूरा कर लिया जाए पंजाबी बाग-राजा गार्डन फ्लाईओवर: आतिशी

दिसंबर की बजाय अक्टूबर तक पूरा कर लिया जाए पंजाबी बाग-राजा गार्डन फ्लाईओवर: आतिशी

:   Modified Date:  May 19, 2023 / 09:34 PM IST, Published Date : May 19, 2023/9:34 pm IST

नयी दिल्ली, 19 मई (भाषा) दिल्ली की लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री आतिशी ने शुक्रवार को अधिकारियों को पंजाबी बाग और राजा गार्डन के बीच किए जा रहे फ्लाईओवर के निर्माण में तेजी लाने और यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए इसे दिसंबर की बजाय अक्टूबर तक पूरा कर लेने का निर्देश दिया।

उल्लेखनीय है कि फ्लाईओवर के निर्माण को पूरा करने की समय सीमा दिसंबर तक है और एक बयान के अनुसार, पीडब्ल्यूडी ने इसका 50 प्रतिशत काम पूरा कर लिया है।

मंत्री ने परियोजनाओं का निरीक्षण करने के बाद कहा कि नए फ्लाईओवर से रिंग रोड पर यातायात का दबाव काफी कम हो जाएगा।

बयान में कहा गया है कि उन्होंने अधिकारियों को निर्माण में तेजी लाने और यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा को खत्म करने के मद्देनजर इसे दिसंबर के बजाय अक्टूबर तक पूरा कर लेने का निर्देश दिया।

आतिशी ने कहा, “पीडब्ल्यूडी और हमारे इंजीनियर चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं, ताकि न केवल दिल्ली की सड़कों को सुंदर बनाया जा सके, बल्कि यातायात का दबाव कम करने के लिए उनका विस्तार भी किया जा सके। इस संबंध में, फ्लाईओवर का दोहरीकरण और पंजाबी बाग में विस्तार मौजूदा सड़कों पर यातायात के दबाव को कम करने और दिल्ली की प्रगति में योगदान देने में महत्वपूर्ण साबित होगा।”

भाषा जितेंद्र सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)