Is Rahul Gandhi speaking the language of Maoists? | PM Modi election rally in jharkhand |PM Attack on Rahul Gandhi: पीएम मोदी का तीखा प्रहार.. कहा, 'शहजादे माओवादियों की भाषा बोल रहे है'.. जानें क्या कह दिया था राहुल गांधी ने.. |

PM Attack on Rahul Gandhi: पीएम मोदी का तीखा प्रहार.. कहा, ‘शहजादे माओवादियों की भाषा बोल रहे है’.. जानें क्या कह दिया था राहुल गांधी ने..

माओवादियों की भाषा बोल रहे हैं राहुल : मोदी

Edited By :   Modified Date:  May 19, 2024 / 03:07 PM IST, Published Date : May 19, 2024/1:15 pm IST

जमशेदपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी पर रविवार को निशाना साधते हुए कहा कि ‘‘शहजादे द्वारा माओवादियों की भाषा बोलने’’ के कारण कोई भी उद्योगपति कांग्रेस शासित राज्यों में निवेश करने से पहले 50 बार सोचेगा। (Is Rahul Gandhi speaking the language of Maoists?) मोदी ने यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर वंशवादी राजनीति को संरक्षण देने और लोकसभा सीट को ‘‘पैतृक संपत्ति’’ मानने का भी आरोप लगाया।

Public Beat Punjab CM Bhagwant Mann? लोकसभा चुनाव के बीच मुख्यमंत्री भगवंत मान को भीड़ ने पीटा? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो, जानिए क्या है सच्चाई

PM Modi election rally in jharkhand

प्रधानमंत्री ने गांधी का जाहिरा तौर पर जिक्र करते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस के ‘शहजादे’ द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली भाषा किसी भी उद्योगपति को पार्टी द्वारा शासित राज्यों में निवेश करने से पहले 50 बार सोचने पर मजबूर कर देगी… ‘शहजादे’ माओवादियों की भाषा बोल रहे हैं और नए-नए तरीकों से पैसा वसूल रहे हैं।’’ मोदी ने कहा, ‘‘मैं कांग्रेस और ‘इंडिया’ गठबंधन शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को इस बात का जवाब देने की चुनौती देता हूं कि क्या वे अपने ‘शहजादे’ की उद्योग-विरोधी भाषा से सहमत हैं।’’

INDIA Alliance News: मोदी सरकार के हटते ही बंद हो जाएगी CBI, ED जैसी एजेंसिया!.. INDIA गठबंधन के इस बड़े नेता ने कहा, ‘इसकी जरूरत नहीं’..

उन्होंने रायबरेली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के फैसले को लेकर गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस के ‘शहजादे’ यह कहते हुए इस निर्वाचन क्षेत्र में पहुंचे हैं कि ‘‘यह मेरी मां की सीट है, जो स्कूल जाने वाला आठ साल का लड़का भी नहीं कहेगा।’’ (Is Rahul Gandhi speaking the language of Maoists?) मोदी ने कांग्रेस पर लोगों को बुनियादी सुविधाओं से वंचित करने का भी आरोप लगाया और कहा कि पूर्व में उस पार्टी के शासनकाल के दौरान 18,000 गांवों की स्थिति 18वीं सदी जैसी थी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers