अग्निशमन यंत्र फटने से आरपीएफ कर्मी की मौत के बाद रेलवे ने शुरू किए अग्नि सुरक्षा अभियान |

अग्निशमन यंत्र फटने से आरपीएफ कर्मी की मौत के बाद रेलवे ने शुरू किए अग्नि सुरक्षा अभियान

अग्निशमन यंत्र फटने से आरपीएफ कर्मी की मौत के बाद रेलवे ने शुरू किए अग्नि सुरक्षा अभियान

:   Modified Date:  May 1, 2024 / 08:12 PM IST, Published Date : May 1, 2024/8:12 pm IST

नयी दिल्ली, एक मई (भाषा) देशभर के रेल मंडलों ने मुजफ्फरपुर जंक्शन पर वलसाड-मुजफ्फरपुर श्रमिक एक्सप्रेस में अग्निशमन यंत्र फटने से रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) कर्मी की मौत के बाद अग्नि सुरक्षा अभियान शुरू किए हैं।

उल्लेखनीय है कि 22 अप्रैल को सुबह सामान्य बोगी में आग लग गई थी और आरपीएफ कांस्टेबल ने पोर्टेबल अग्निशमन यंत्र की मदद से इसे बुझाने की कोशिश की, लेकिन यंत्र फट गया।

आगरा रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा अधिकारी की ओर से जारी एक परिपत्र में कहा गया है, ‘आरपीएफ कर्मी का मुंह और चेहरा बुरी तरह झुलस गया। उन्हें एम्बुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।’

उन्होंने इस घटना का हवाला देते हुए कहा कि 1-15 मई के दौरान 15-दिवसीय विशेष अग्नि सुरक्षा अभियान शुरू किया गया है।

रेलवे बोर्ड ने अपने सभी क्षेत्रों को भारतीय मानकों में नवीनतम दिशानिर्देशों के अनुसार ट्रेन बोगियों में उपयोग किए जाने वाले पोर्टेबल अग्निशमन यंत्रों की खरीद और रखरखाव का निर्देश दिया है। इसके अलावा अन्य रेल मंडलों ने भी इसी तरह के अभियान शुरू किए हैं।

भाषा जोहेब सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)