राजस्थान : दो कारों की टक्कर में छह लोगों की मौत, पांच अन्य लोग घायल |

राजस्थान : दो कारों की टक्कर में छह लोगों की मौत, पांच अन्य लोग घायल

राजस्थान : दो कारों की टक्कर में छह लोगों की मौत, पांच अन्य लोग घायल

:   Modified Date:  January 14, 2024 / 11:13 PM IST, Published Date : January 14, 2024/11:13 pm IST

जयपुर, 14 जनवरी (भाषा) राजस्थान के सीकर जिले में रविवार शाम दो कारों की भिड़ंत में छह लोगो की मौत हो गई जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपनिरीक्षक मोहन सिंह ने बताया कि जयपुर-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीकर से लक्ष्मणगढ़ की तरफ जा रही एक कार डिवाइडर तोड़ कर सड़क की दूसरी तरफ एक अन्य कार से टकरा गई, जिससे छह लोगो की मौत हो गई जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गये।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान केसरी देवी (30), यतिका गुर्जर (9), मूलचंद जाट (बोलेरो चालक), सरिता गुर्जर, रणवीर सिंह राजपूत, सुरेंद्र भूरिया के रूप में हुई।

उन्होंने बताया कि पांच में से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें जयपुर स्थानांतरित किया गया जबकि दो घायलों का उपचार सीकर के जिला अस्पताल में किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम सोमवार को किया जायेगा।

पुलिस ने बताया कि सीकर से लक्ष्मणगढ़ जा रही अर्टिगा कार का टायर फट जाने के बाद कार डिवाइडर से टकरा कर लक्ष्मणगढ़ से सीकर की ओर आ रही एक बोलेरो कार पर जा गिरी।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

भाषा कुंज शफीक जितेंद्र

जितेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)