राजस्थान : बिना सूचना के अनुपस्थित रहने वाले चिकित्सा विभाग के 44 कर्मियों को कारण बताओ नोटिस |

राजस्थान : बिना सूचना के अनुपस्थित रहने वाले चिकित्सा विभाग के 44 कर्मियों को कारण बताओ नोटिस

राजस्थान : बिना सूचना के अनुपस्थित रहने वाले चिकित्सा विभाग के 44 कर्मियों को कारण बताओ नोटिस

:   Modified Date:  May 1, 2024 / 07:11 PM IST, Published Date : May 1, 2024/7:11 pm IST

जयपुर, एक मई (भाषा) राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को जयपुर जोन के विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया और इस दौरान बिना सूचना के अनुपस्थित रहने वाले 44 कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया।

जनस्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ. रवि प्रकाश माथुर ने एक बयान में बताया कि जयपुर जोन के तीन कार्यालयों में औचक निरीक्षण के दौरान बिना सूचना अनुपस्थित रहने वाले 44 कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने कहा कि समय पर कार्यालय नहीं आने वाले एवं बिना सूचना अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

भाषा कुंज

शफीक

शफीक

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)