राजस्थान: फसल खराब होने से ‘निराश’ किसान ने की आत्महत्या |

राजस्थान: फसल खराब होने से ‘निराश’ किसान ने की आत्महत्या

राजस्थान: फसल खराब होने से ‘निराश’ किसान ने की आत्महत्या

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:00 PM IST, Published Date : October 11, 2022/7:54 pm IST

कोटा (राजस्थान), 11 अक्टूबर (भाषा) राजस्थान के झालावाड़ जिले में लगातार बारिश होने के कारण फसल को हुए नुकसान से ‘‘निराश’’ 50 वर्षीय एक किसान द्वारा कथित तौर पर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है।

हालांकि, पुलिस ने इस दावे को खारिज कर दिया कि किसान फसल को हुए नुकसान से ‘‘निराश’’था।

राधेश्याम गुर्जर नामक किसान ने सोमवार की रात सुनेल कस्बे में अपने घर में पंखे से फांसी लगा ली।

सुनेल के थाना प्रभारी रमेश चंद ने बताया कि किसान ने नशे की हालत में आत्महत्या की है।

किसान द्वारा निराशा के कारण आत्महत्या करने के उक्त दावे को खारिज करते हुए, थाना प्रभारी ने कहा कि उसके बेटे के बयान में अवसाद, फसल के नुकसान या कर्ज का उल्लेख नहीं है।

बयान में कहा गया है कि किसान सोमवार देर शाम शराब के नशे में घर लौटा था और अपने कमरे में सोने चला गया था। पुलिस का कहना है कि आत्महत्या के कारण का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।

इस बीच, किसान के परिजनों ने दावा किया कि हाल ही में हुई बारिश में सोयाबीन की फसल खराब होने के बाद राधेश्याम ‘‘तनाव’’ में था।

एक रिश्तेदार ने बताया ‘‘राधेश्याम सोमवार शाम बस स्टैंड पर मेरे पास आया और वह नशे में धुत था। फसल खराब होने से वह निराश था।’’

किसान के बेटे का कहना है कि सोमवार शाम सतोलिया रोड पर अपने खेतों में गया और यह कह कर लौट आया कि उनकी फसल खराब हो गई है।

भाषा फाल्गुनी मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers