राजस्थान : हवालात में कथित आत्महत्या मामले में पूरा थाना लाइन हाजिर |

राजस्थान : हवालात में कथित आत्महत्या मामले में पूरा थाना लाइन हाजिर

राजस्थान : हवालात में कथित आत्महत्या मामले में पूरा थाना लाइन हाजिर

:   Modified Date:  May 25, 2024 / 04:26 PM IST, Published Date : May 25, 2024/4:26 pm IST

जयपुर, 25 मई (भाषा) राजस्थान के ब्यावर जिले के जैतारण थाना क्षेत्र में अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी के हवालात में कथित तौर पर आत्महत्या करने के मामले में पूरा थाना लाइन हाजिर कर दिया गया है।

ब्यावर जिला पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह चौधरी ने शनिवार को बताया कि मामले में थानाधिकारी सहित थाने के सभी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर पुलिस लाइन भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया था।

चौधरी ने बताया कि चावंडिया कलां गांव निवासी राकेश सीरवी (30) को बृहस्पतिवार को अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 376-डी, धारा 365 और धारा 342 के तहत गिरफ्तार किया गया था।

उन्होंने बताया कि आरोपी ने बृहस्पतिवार देर रात थाने की हवालात में कंबल को काटकर उसका फंदा बनाया और उससे लटक कर कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा कुंज शफीक

शफीक

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)