राजस्थान : सड़क हादसों में दो महिलाओं समेत चार की मौत, 26 अन्य घायल |

राजस्थान : सड़क हादसों में दो महिलाओं समेत चार की मौत, 26 अन्य घायल

राजस्थान : सड़क हादसों में दो महिलाओं समेत चार की मौत, 26 अन्य घायल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:59 PM IST, Published Date : May 17, 2022/4:02 pm IST

बीकानेर/धौलपुर, 17 मई (भाषा) राजस्थान के बीकानेर और धौलपुर जिले में मंगलवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई जबकि 26 अन्य घायल हो गये।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बीकानेर में एक बस और ट्रक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 22 अन्य घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि यह हादसा श्रीडूंगरगढ़ के रामसरा बीघा के पास मंगलवार तड़के उस समय हुआ, जब जयपुर से बीकानेर जा रही एक निजी बस सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई। अधिकारियों के मुताबिक, हादसे में घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनमें से दो को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान सावंत सिंह (बस चालक) और शाह मोहम्मद (ट्रक क्लीनर) के रूप में हुई है।

वहीं धौलपुर में मंगलवार को एक अन्य सड़क हादसे में बजरी से भरे ट्रैक्टर

ट्राली ने एक टेंपो को टक्कर मार दी। हादसे में टेंपो में बैठी दो महिला मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार महिला मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गईं।

पुलिस ने बताया कि हादसे में टेंपो सवार मजदूर बबीता (40) और लीलावती (48) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में घायल चार मजदूरों को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

भाषा सं पृथ्वी कुंज अर्पणा

अर्पणा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)