राजस्थानः कार और ट्रक की टक्कर में चार महिलाओं सहित एक ही परिवार के सात लोगों की मौत, दो अन्य घायल |

राजस्थानः कार और ट्रक की टक्कर में चार महिलाओं सहित एक ही परिवार के सात लोगों की मौत, दो अन्य घायल

राजस्थानः कार और ट्रक की टक्कर में चार महिलाओं सहित एक ही परिवार के सात लोगों की मौत, दो अन्य घायल

:   Modified Date:  October 29, 2023 / 04:13 PM IST, Published Date : October 29, 2023/4:13 pm IST

जयपुर, 29 अक्टूबर (भाषा) राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के हनुमानगढ़ टाउन थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक कार और सीमेंट से भरे ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर में चार महिलाओं सहित एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि हादसा शनिवार देर रात मेगा हाईवे पर लखूवाली और शेरगढ़ के बीच उस समय हुआ, जब कार में सवार परिवार के नौ सदस्य करीब चार किलोमीटर दूर आदर्श नगर गांव में एक जन्मदिन समारोह में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे। सभी हनुमानगढ़ जिले के नौरंगदेसर गांव के रहने वाले थे।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस हादसे पर दुख जताया है।

थानाधिकारी वेद पाल के मुताबिक, मृतकों की पहचान परमजीत कौर (60), खुशविंदर सिंह (25), उसकी पत्नी परमजीत कौर (22), बेटा मनजोत सिंह (5), रामपाल (36), उसकी पत्नी रीना (35) और बेटी रीत (12) के रूप में हुई है।

पाल ने बताया कि घायलों की पहचान आकाशदीप सिंह (14) और मनराज कौर (2) के रूप में हुई है। दोनों को बीकानेर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार, अब परिवार में बीमार दादा की देखभाल के लिए केवल आकाशदीप और मनराज ही बचे हैं।

उसने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया और उसकी तलाश की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच से पता चला है कि ट्रक गलत दिशा से आ रहा था और एक वाहन से आगने निकलने की कोशिश कर रहा था।

उसने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

मुख्यमंत्री गहलोत ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘हनुमानगढ़ में सड़क हादसे में सात लोगों की मौत बेहद दुखद है। मैं ईश्वर से दिवंगत जनों की आत्मा की शांति एवं परिजनों को हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं सभी से अपील करता हूं कि सड़क पर चलते समय बेहद सावधानी बरतें। एक छोटी-सी गलती जीवन भर की पीड़ा दे जाती है।’’

भाषा

कुंज पारुल

पारुल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)