रामकृष्ण मिशन ने अपना 125वां स्थापना दिवस मनाया |

रामकृष्ण मिशन ने अपना 125वां स्थापना दिवस मनाया

रामकृष्ण मिशन ने अपना 125वां स्थापना दिवस मनाया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:01 PM IST, Published Date : May 1, 2022/3:48 pm IST

हावड़ा (प बंगाल), एक मई (भाषा) स्वामी विवेकानंद द्वारा स्थापित रामकृष्ण मिशन के 125वें स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को बेलूर मठ में सैकड़ों श्रृद्धालु एकत्र हुए।

रामकृष्ण मिशन के अध्यक्ष स्वामी स्मरणानंदजी महाराज ने कहा कि स्वामी विवेकानंद और रामकृष्ण परमहंस की शिक्षा ने संगठन को मानवता की सेवा के पथ पर आगे बढ़ने में सहायता की है। उन्होंने संगठन की विभिन्न शैक्षणिक, परमार्थ और आध्यात्मिक गतिविधियों के बारे में बताया।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, “रामकृष्ण मिशन से जुड़े सभी छात्र समुदायों, श्रद्धालुओं और संन्यासियों को 125वें स्थापना दिवस पर मैं शुभकामनाएं देती हूं। ठाकुर-मां-स्वामीजी का संदेश हम सभी को प्रेरणा देता रहे।” पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में स्थित बेलूर मठ की स्थापना एक मई 1897 को स्वामी विवेकानंद ने की थी।

भाषा यश नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)