प्रख्यात गायिका संध्या मुखर्जी का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार |

प्रख्यात गायिका संध्या मुखर्जी का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

प्रख्यात गायिका संध्या मुखर्जी का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:56 PM IST, Published Date : February 16, 2022/8:33 pm IST

कोलकाता, 16 फरवरी (भाषा) प्रख्यात गायिका संध्या मुखर्जी का बुधवार को कोलकाता में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया।

उनके पार्थिव शरीर को जब रवींद्र सदन से कियोराटाला श्मशान भूमि दाह संस्कार के लिए ले जाया जा रहा था तब उनके अंतिम दर्शन के लिए करीब दो किलोमीटर लंबे रास्ते के दोनों ओर हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे। शव यात्रा के समय उनके गाए बांग्ला गाने लाउड स्पीकर पर बजाए जा रहे थे।

मशहूर संगीतकारों जैसे सचिन देव बर्मन, नौशाद और सलील चौधरी के साथ कम कर चुकी मुखर्जी का मंगलवार को शहर के एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।

मुखर्जी का दाह संस्कार बंदूकों की सलामी के बाद पूरे राजकीय सम्मान के साथ शाम छह बजे किया गया। इस मौके पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके मंत्रिमंडल के कई अन्य मंत्री मौजूद थे। अंतिम संस्कार के वक्त मुखर्जी की बेटी और दामाद के अलावा उनके मित्र भी मौजूद रहे जबकि हजारों की संख्या में लोग श्मशान भूमि के बाहर थे क्योंकि उनके प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी।

भाषा धीरज नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)