भारत की मेजबानी में आयोजित कार्यशाला में शामिल हुए सीआईसीए के सदस्य देशों के प्रतिनिधि |

भारत की मेजबानी में आयोजित कार्यशाला में शामिल हुए सीआईसीए के सदस्य देशों के प्रतिनिधि

भारत की मेजबानी में आयोजित कार्यशाला में शामिल हुए सीआईसीए के सदस्य देशों के प्रतिनिधि

:   Modified Date:  February 3, 2023 / 08:34 PM IST, Published Date : February 3, 2023/8:34 pm IST

नयी दिल्ली, तीन फरवरी (भाषा) पाकिस्तान, रूस, बांग्लादेश, कंबोडिया, मिस्र, इजराइल, श्रीलंका, तुर्किये और वियतनाम सहित सीआईसीए सदस्य देशों के कई प्रतिनिधियों ने कट्टरता का मुकाबला करने के लिए भारत द्वारा आयोजित दो दिवसीय डिजिटल कार्यशाला में भाग लिया।

एशिया में शांति, सुरक्षा और स्थिरता को बढ़ावा देने की दिशा में सहयोग बढ़ाने के लिए ‘एशिया में सहभागिता और विश्वास-निर्माण उपायों पर सम्मेलन’ (सीआईसीए) एक अंतर-सरकारी निकाय है।

भारत ने दो और तीन फरवरी को सीआईसीए के ढांचे के तहत कार्यशाला का आयोजन किया था।

विदेश मंत्रालय (एमईए) ने कहा कि आमंत्रित वक्ताओं ने विभिन्न विषयों पर अपनी विशेषज्ञता साझा की, जिसमें कट्टरता और अतिवाद, कट्टरवाद का उदय और इसका वैश्विक प्रभाव, कट्टरता के लिए सोशल मीडिया का एक उपकरण के तौर पर दुरुपयोग और कट्टरता के खिलाफ प्रारूप शामिल हैं।

विदेश मंत्रालय ने कार्यशाला का आयोजन गृह मंत्रालय के सहयोग से किया।

भाषा प्रशांत अमित

अमित

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers