पैदल सेना के सैनिकों के बलिदान को याद किया गया |

पैदल सेना के सैनिकों के बलिदान को याद किया गया

पैदल सेना के सैनिकों के बलिदान को याद किया गया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:47 PM IST, Published Date : October 27, 2021/6:42 pm IST

उद्गमंडलम (तमिलनाडु), 27 अक्टूबर (भाषा) वेलिंगटन के निकट मद्रास रेजिमेंटल सेंटर में बुधवार को 1947 में जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी हमलावरों से लड़ाई में पैदल सेना के सैनिकों के बलिदान को याद किया गया।

एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि डिफेंस स्टाफ सर्विस कॉलेज के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल एमजेएस कहलों ने सैन्य स्टेशन देवराज अंबू में पूर्व सैनिकों के साथ पैदल सेना के सभी सदस्यों के प्रति स्मरण और आभार व्यक्ति करते हुए युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण किया।

भारतीय सेना 27 अक्टूबर को पैदल सेना दिवस मनाती है क्योंकि इस दिन कश्मीर को हमलावर कबाइलियों से मुक्त कराने के लिये सिख रेजिमेंट की पहली बटालियन की एक पैदल सेना कंपनी को दिल्ली से हवाई मार्ग के जरिये श्रीनगर ले जाया गया था। राजा हरि सिंह द्वारा जम्मू और कश्मीर के भारत में विलय के दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने के बाद यह कार्रवाई करने का आदेश दिया गया था।

कहलों ने अपने संबोधन में देश की सीमाओं की पवित्रता बनाए रखने में पैदल सेना के योगदान को रेखांकित किया।

भाषा जोहेब माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers