साहित्य अकादमी में आठ दिवसीय पुस्तक मेले का आयोजन कल से |

साहित्य अकादमी में आठ दिवसीय पुस्तक मेले का आयोजन कल से

साहित्य अकादमी में आठ दिवसीय पुस्तक मेले का आयोजन कल से

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : November 10, 2022/8:31 pm IST

नयी दिल्ली, 10 नवंबर (भाषा) साहित्य अकादमी बच्चों में पढ़ने की रूचि को बढ़ावा देने के मकसद से शुक्रवार से यहां अपने परिसर में पहली बार पुस्तक मेले का आयोजन कर रही है। “पुस्तकायन” नाम से आयोजित आठ दिवसीय मेले में विभिन्न भाषाओं के 65 से ज्यादा बाल लेखक हिस्सा ले रहे हैं।

अकादमी के मुताबिक, ‘बाल साहित्य’ की थीम पर आयोजित मेले में 30 अहम प्रकाशक भी हिस्सा ले रहे हैं।

अकादमी के सचिव श्रीनिवास राव ने बृहस्पतिवार को एक बयान में बताया कि ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ के उपलक्ष्य में आयोजित इस पुस्तक मेले का उद्घाटन शुक्रवार को केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल करेंगे।

उन्होंने बताया, “पुस्तक संस्कृति और बच्चों में पढ़ने की रुचि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अकादमी ‘पुस्तकायन’ शीर्षक से इस पुस्तक मेले का आयोजन कर रही है।”

राव ने बताया कि आठ दिनों तक चलने वाले इस पुस्तक मेले में अकादमी बच्चों के लिए कई रोचक और ज्ञानवर्धक सामग्री प्रस्तुत करेगी।

उन्होंने कहा कि 18 नवंबर तक चलने वाले मेले में बच्चों को ‘अपने प्रिय लेखक से मिलिए’ कार्यक्रम के अंतर्गत – बालस्वरूप राही, दिविक रमेश, क्षमा शर्मा, कमलजीत नीलों, पारो आनंद एवं असद रज़ा आदि बाल साहित्यकारों से मिलने का अवसर मिलेगा।

भाषा नोमान नोमान अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers