नाविकों ने गोवा सरकार से उनकी पेंशन योजना को स्थायी बनाने की अपील की |

नाविकों ने गोवा सरकार से उनकी पेंशन योजना को स्थायी बनाने की अपील की

नाविकों ने गोवा सरकार से उनकी पेंशन योजना को स्थायी बनाने की अपील की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:52 PM IST, Published Date : November 27, 2022/3:00 pm IST

पणजी, 27 नवंबर (भाषा) गोवा सीमैन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (जीएसएआई) ने मांग की है कि प्रदेश सरकार उनकी पेंशन योजना को हर छह माह पर बढ़ाने के बजाय उसे स्थायी करे।

इस संबंध में संपर्क किये जाने पर गोवा के एनआरआई आयुक्त नरेंद्र सवाईकर ने कहा कि सीमैन एसोसिएशन द्वारा उठाये गये इस मुद्दे को वह राज्य सरकार के सामने रखेंगे।

जीएसएआई अध्यक्ष फ्रैंक वीगास ने शनिवार को मडगांव में संवाददाताओं से कहा कि प्रदेश सरकार नाविकों के लिए गोवा वेलफेयर पेंशन योजना हर छह महीने पर बढ़ा रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘समय-समय पर ऐसे विस्तार से योजना पर अनिश्चिततता खड़ी होती है। इसके बजाय, राज्य सरकार को नाविक समुदाय को राहत प्रदान करते हुए इसे स्थायी कर देना चाहिए।’’

उन्होंने सवाल किया, ‘‘सरकार को इसे स्थायी बनाने से क्या रोक रहा है?’’

भाषा राजकुमार अमित

अमित

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers