न्यायालय ने श्रीलंका की शीर्ष अदालत के अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया |

न्यायालय ने श्रीलंका की शीर्ष अदालत के अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया

न्यायालय ने श्रीलंका की शीर्ष अदालत के अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया

:   Modified Date:  May 14, 2024 / 08:11 PM IST, Published Date : May 14, 2024/8:11 pm IST

नयी दिल्ली, 14 मई (भाषा) श्रीलंका की शीर्ष अदालत की रजिस्ट्री के 15 अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल के लिए यहां उच्चतम न्यायालय में चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा हो गया। एक विज्ञप्ति में मंगलवार को यह जानकारी दी।

विज्ञप्ति के मुताबिक प्रधान न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ ने ‘‘ज्ञान को प्रोत्साहित करने’ और ‘अंतरराष्ट्रीय न्यायिक संस्थाओं के साथ सहयोग को बढ़ावा देने’ के लिए उच्चतम न्यायालय के प्रशिक्षण केंद्र की इस पहल का मार्गदर्शन और समर्थन किया।

इसमें कहा गया कि नौ से 13 मई तक आयोजित कार्यक्रम के दौरान, प्रतिनिधियों को उच्चतम न्यायालय की प्रौद्योगिकी और डिजिटल परिवर्तन से परिचित कराया गया, जिसमें ई-कोर्ट परियोजना, पुस्तकालय और याचिका दायर करने, सूचीबद्ध करने, लिस्टिंग, जांच, स्कैनिंग और रिकॉर्ड रखने जैसी अदालती प्रक्रियाएं शामिल थीं।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि वरिष्ठ रजिस्ट्रार ने प्रतिनिधियों को इन प्रक्रियाओं और प्रणालियों के बारे में बताया।

भाषा धीरज माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers