Lok Sabha Election 2024: मतदान केंद्र के बाहर दो उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच हुई झड़प, चार महिलाओं सहित छह लोग घायल |Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024: मतदान केंद्र के बाहर दो उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच हुई झड़प, चार महिलाओं सहित छह लोग घायल

Lok Sabha Election 2024: मतदान केंद्र के बाहर दो उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच हुई झड़प, चार महिलाओं सहित छह लोग घायल

Edited By :   Modified Date:  May 25, 2024 / 07:32 PM IST, Published Date : May 25, 2024/7:31 pm IST

Lok Sabha Election 2024: मेंढर/जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर उपमंडल में एक मतदान केंद्र के बाहर शनिवार को दो उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच हुई झड़प में चार महिलाओं सहित छह लोगों को मामूली चोटें आईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Read More: Salary Increase : सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, आखिरकार हो ही गया वेतन में बढ़ोतरी का ऐलान, पेंशनरों को भी मिलेगा ये लाभ 

अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस के हस्तक्षेप के परिणामस्वरूप शाहपुर सेक्टर के मतदान केंद्र पर मतदान की प्रक्रिया बिना किसी व्यवधान के जारी रही और पुलिस ने झड़प करने वाले समूहों को अलग कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने इस सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और विस्तृत जांच जारी है। पुंछ अनंतनाग-राजौरी संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है, जहां शनिवार को छठे चरण में मतदान हो रहा है।

Read More: तीसरी बार शादी करने जा रहा था युव​क, तभी आ धमकी दोनों पत्नियां, फिर कर दिया ये कांड 

पुंछ के उपायुक्त के कार्यालय ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘समय रहते विवाद को रोक लिया गया और मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मतदान किसी भी समय बाधित नहीं हुआ और सुचारू रूप से चलता रहा।’’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp