येदुरप्पा की सुप्रीम कोर्ट में परीक्षा, सरकार बनाने के आधार की होगी जांच | SC Hearing:

येदुरप्पा की सुप्रीम कोर्ट में परीक्षा, सरकार बनाने के आधार की होगी जांच

येदुरप्पा की सुप्रीम कोर्ट में परीक्षा, सरकार बनाने के आधार की होगी जांच

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:56 PM IST, Published Date : May 18, 2018/3:37 am IST

बेंगलुरू। कर्नाटक में सरकार बनाने को लेकर दो दिनों तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद बीएस येदुरप्पा ने कर्नाटक के CM पद की शपथ तो ले ली है। लेकिन आज उन्हें दो बड़ी अग्नि परीक्षाओं से गुजरना पड़ेगा। सुप्रीम कोर्ट आज सुबह साढ़े दस बजे येदियुरप्पा के वो दोनों पत्र देखेगा, जिनके आधार पर राज्यपाल वजुभाई वाला ने उन्हें सरकार बनाने का न्योता दिया। साथ ही उन्हें 15 दिन में बहुमत भी साबित करना होगा।

ये भी पढ़ें- कर्नाटक के तीसरी बार मुख्यमंत्री बने येदुरप्पा, राज्यपाल वजुभाई ने दिलाई शपथ

कांग्रेस-जेडीएस सरकार बनाने के लिए राज्यपाल के खिलाफ बीजेपी को पहले मौका देने का विरोध कर रही है। गुरुवार से कांग्रेस और जेडीएस के कई विधायक राजभवन के सामने बैठकर प्रदर्शन करने में जुटे हैं। राज्यपाल के इस फैसले के खिलाफ कांग्रेस-जेडीएस ने सुप्रीम कोर्ट ने में याचिका भी लगाई है।

ये भी पढ़ें- कर्नाटक में सत्ता की सुप्रीम जंग, आधी रात से सुबह तक जिरह, कोर्ट का शपथ टालने से इंकार

जिसे सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। सुप्रीम कोर्ट की ओर से जवाब आया था कि हम बीजेपी बड़ी पार्टी बनकर उभरी है इसलिए हम येदियुरप्पा को सरकार बनाने से नहीं रोक सकते, इसलिए उन्हें बहुमत साबित करने 15 दिन का वक्त दिया गया है।   

 

वेब डेस्क, IBC24