दिल्ली में एक सितम्बर से चरणबद्ध तरीके से खुलेंगे स्कूल |

दिल्ली में एक सितम्बर से चरणबद्ध तरीके से खुलेंगे स्कूल

दिल्ली में एक सितम्बर से चरणबद्ध तरीके से खुलेंगे स्कूल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:59 PM IST, Published Date : August 27, 2021/4:16 pm IST

नयी दिल्ली, 27 अगस्त (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में एक सितम्बर से चरणबद्ध तरीके से स्कूल खुलेंगे। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की शुक्रवार को हुई बैठक में इस संबंध में फैसला किया गया। एक सूत्र ने कहा, ‘‘ स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा। एक सितम्बर से नौंवी से बारहवीं तक और फिर आठ सितम्बर से छठी से आठवीं तक की कक्षाओं के लिए स्कूल खुलेंगे।’’

राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामले कम होने के बाद यह फैसला किया गया है। संक्रमण की दूसरी लहर के कहर के दौरान शहर में ऑक्सीजन की कमी और अस्पतालों में बिस्तरों की कमी के कारण स्थिति काफी खराब हो गई थी। इस दौरान कई लोगों की जान भी गई थी। कोविड-19 के कारण पिछले साल लगे राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण मार्च 2020 से ही दिल्ली में स्कूल बंद हैं।

दिल्ली सरकार ने हाल ही में स्कूलों को आंशिक रूप से फिर से खोलने की घोषण की थी तथा दसवीं एवं बारहवीं कक्षा के छात्रों को प्रवेश से संबंधित कार्यों, व्यावहारिक गतिविधियों और परामर्श सत्रों के लिए स्कूल जाने की अनुमति दी थी।

भाषा निहारिका माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers