ओडिशा में माकपा के वरिष्ठ नेता शिवाजी पटनायक का निधन |

ओडिशा में माकपा के वरिष्ठ नेता शिवाजी पटनायक का निधन

ओडिशा में माकपा के वरिष्ठ नेता शिवाजी पटनायक का निधन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:30 PM IST, Published Date : May 23, 2022/7:47 pm IST

भुवनेश्वर, 23 मई (भाषा) माकपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद शिवाजी पटनायक का सोमवार को यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 92 वर्ष के थे।

शिवाजी पटनायक के परिवार में उनकी पत्नी, तीन बेटे और एक बेटी हैं।

माकपा के राज्य सचिव अली किशोर पटनायक ने बताया कि वाम दल के नेता के रक्त में पोटैशियम की मात्रा कम होने के बाद उन्हें रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

शिवाजी पटनायक भुवनेश्वर से 1977, 1989 और 1991 में लोकसभा के लिए चुने गए थे।

उन्होंने अपने सफर की शुरुआत आईसा से की और अविभाजित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के लिए काम किया था। बाद में उन्होंने ओडिशा में माकपा को स्थापित करने में अहम भूमिका निभाई।

माकपा नेता सुरेश पाणिग्रही ने बताया कि वह माकपा के राज्य सचिव और इसकी केंद्रीय समिति के भी सदस्य थे।

शिवाजी पटनायक ने राज्य में श्रमिकों और मज़दूरों के लिए कई आंदोलनों की अगुवाई की।

भाषा नोमान नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers