सेना ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में नियंत्रण रेखा पर संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन पर गोलीबारी की |

सेना ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में नियंत्रण रेखा पर संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन पर गोलीबारी की

सेना ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में नियंत्रण रेखा पर संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन पर गोलीबारी की

:   Modified Date:  May 12, 2024 / 11:12 PM IST, Published Date : May 12, 2024/11:12 pm IST

राजौरी/जम्मू, 12 मई (भाषा) जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास एक संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन पर सेना के जवानों ने गोली चलायी । अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

हालांकि, ड्रोन शनिवार देर रात कुछ देर भारतीय क्षेत्र में मंडराने के बाद पाकिस्तान की ओर लौट गया।

अधिकारियों ने बताया कि केरी सेक्टर में सीमा पार से ड्रोन गतिविधि और उसके बाद भारतीय सेना द्वारा गोली चलाने की सूचना मिली ।

उन्होंने बताया कि इलाके की गहन तलाशी ली गई, लेकिन जमीन पर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

उन्होंने कहा कि राष्ट्र-विरोधी तत्व हथियार और नशीले पदार्थ गिराने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन सुरक्षा बल उनके मंसूबों को नाकाम करने के लिए पूरी तरह सतर्क हैं।

इस बीच, शनिवार और रविवार की दरमियानी रात पुंछ जिले के अल्लाहपीर इलाके के पास टिमटिमाती रोशनी के साथ एक उड़ने वाली वस्तु भी कुछ देर के लिए हवा में मंडराती देखी गई।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ मिलकर इलाके की तलाशी ली और जमीन पर कुछ नहीं मिला।

भाषा रंजन रंजन सिम्मी

सिम्मी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)