शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए दो और प्रत्याशियों की घोषणा की |

शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए दो और प्रत्याशियों की घोषणा की

शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए दो और प्रत्याशियों की घोषणा की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : November 29, 2021/6:23 pm IST

चंडीगढ़, 29 नवंबर (भाषा) शिरोमणि अकाली दल ने 2022 में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को दो और प्रत्याशियों की घोषणा की। इसके साथ ही पार्टी की ओर से अब तक 89 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की जा चुकी है।

पूर्व मंत्री और विधायक बिक्रम सिंह मजीठिया अमृतसर में मजीठा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे जबकि बीबी जागीर कौर को कपूरथला जिले की भोलाथ सीट से टिकट दिया गया है।

पार्टी के नेता दलजीत सिंह चीमा ने ट्वीट किया, “शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पार्टी के दो और उम्मीदवारों की घोषणा की है। एसजीपीसी की पूर्व अध्यक्ष बीबी जागीर कौर भोलाथ से चुनाव लड़ेंगी और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया मजीठा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी होंगे। अब तक कुल 89 उम्मीदवार घोषित किये गए हैं।”

शिअद ने आगामी चुनाव के लिए इस साल जून में बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन किया है।

भाषा यश नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers