सिक्किम: पुलिस महानिरीक्षक ने भुगतान वाले परमिट के बिना पर्यटक वाहनों के नाथुला जाने को लेकर चेताया |

सिक्किम: पुलिस महानिरीक्षक ने भुगतान वाले परमिट के बिना पर्यटक वाहनों के नाथुला जाने को लेकर चेताया

सिक्किम: पुलिस महानिरीक्षक ने भुगतान वाले परमिट के बिना पर्यटक वाहनों के नाथुला जाने को लेकर चेताया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:23 PM IST, Published Date : May 14, 2022/8:11 pm IST

गंगटोक, 14 मई (भाषा) सिक्किम के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने भुगतान वाले परमिट के बिना पर्यटक वाहनों को नाथुला जाने देने पर पुलिसकर्मियों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

पर्यटन सीजन में तेजी के बीच यह देखा गया है कि बड़ी संख्या में पर्यटक प्रतिबंधित क्षेत्र परमिट/संरक्षित क्षेत्र परमिट के तहत आने वाले क्षेत्रों की यात्रा कर रहे हैं।

चेकपोस्ट मुख्यालय के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) सोनम तेनजिंग भूटिया ने शुक्रवार को एक आदेश में कहा कि पर्यटकों की आमद सभी हितधारकों को लाभ प्रदान करती है।

उन्होंने कहा, ”अनौपचारिक माध्यम से पुलिसकर्मियों -जिनमें अधिकारियों से लेकर कांस्टेबल तक शामिल हैं- के खिलाफ बहुत सारी दुर्भाग्यपूर्ण जानकारियां आ रही हैं कि वाहनों को पर्यटन विभाग और सेना द्वारा जारी किए गए आवश्यक भुगतान वाले परमिट के बिना नाथुला जाने की अनुमति दी जा रही है।”

आईजी ने कहा कि यह भी सूचना मिली है कि कुछ अधिकारी ऐसे गिरोह को चलाने में संलिप्त हैं जिसमें उनके संरक्षण में वाहनों का एक बड़ा बेड़ा नाथुला भेजा जाता है और टैक्सी चालकों से नकद राशि एकत्र की जा रही है।

भूटिया ने इस कृत्य को भ्रष्टाचार के समान करार देते हुए दोषी पाये जाने पर सख्त कार्रवाई को लेकर भी चेतावनी दी।

भाषा शफीक पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)