गुरुग्राम में आवासीय भवन में आग लगने के बाद छह लोगों को बचाया गया |

गुरुग्राम में आवासीय भवन में आग लगने के बाद छह लोगों को बचाया गया

गुरुग्राम में आवासीय भवन में आग लगने के बाद छह लोगों को बचाया गया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:01 PM IST, Published Date : May 14, 2022/11:31 am IST

गुरुग्राम, 14 मई (भाषा) गुरुग्राम में एक बहुमंजिला आवासीय भवन में आग लगने के बाद छह लोगों को सुरक्षित बचाया गया। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि दमकल की सात गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।

अधिकारियों ने बताया कि आग यहां सेक्टर-52 स्थित रेजीडेंसी ग्रैंड अपार्टमेंट की दसवीं और 11वीं मंजिल पर आधी रात के आसपास लगी। अधिकारियों ने कहा कि छह लोग फंस गए थे और उन्हें निकालने में चार घंटे से अधिक समय लगा।

वरिष्ठ अग्निशमन अधिकारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि आधी के करीब आग लगने की सूचना मिली थी।

उन्होंने कहा ”हमारी टीम मौके पर पहुंची और छह लोगों को बचा लिया गया। दमकल की सात गाड़ियों को आग बुझाने के लिए लगाया गया था। आग पर काबू पा लिया गया है।”

भाषा

फाल्गुनी मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers