सैनिकों की चौकसी जांचने के लिए भेजा गया होगा: घुसपैठ की कोशिश पर बीएसएफ आईजी |

सैनिकों की चौकसी जांचने के लिए भेजा गया होगा: घुसपैठ की कोशिश पर बीएसएफ आईजी

सैनिकों की चौकसी जांचने के लिए भेजा गया होगा: घुसपैठ की कोशिश पर बीएसएफ आईजी

:   Modified Date:  May 2, 2024 / 05:45 PM IST, Published Date : May 2, 2024/5:45 pm IST

सांबा/जम्मू, दो मई (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मारे गए एक घुसपैठिए को संभवत: इलाके की जासूसी करने और सैनिकों की चौकसी के बारे में पता लगाने के लिए भेजा गया होगा।

अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने बुधवार रात में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सांबा की रीगल पोस्ट पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया और एक घुसपैठिए को मार गिराया। घटनास्थल से घुसपैठिए का शव बृहस्पतिवार को बरामद किया गया।

एक अग्रिम चौकी के दौरे पर पहुंचे बीएसएफ के महानिरीक्षक (आईजी) डीके बूरा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ”बुधवार रात में करीब 8:15 बजे सैनिकों ने सीमा पार से हलचल देखी, जिस पर बारीकी से नजर रखी गई। घुसपैठिया पहले सीमा के करीब पहुंचा और फिर अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर गया। सैनिकों ने उसे ललकारा, बावजूद इसके वह तेजी से आगे बढ़ता रहा। दो बार और चुनौती दी गई, लेकिन वह रुका नहीं, जिसके बाद जवानों ने उस पर गोली चला दी।”

अधिकारी ने कहा कि घटनास्थल के पास तटबंध में एक खोखली जगह है और एक गेट भी है, जो आमतौर पर बंद रहता है। घुसपैठिए ने सीमा पार करने का प्रयास किया। ऐसी संभावना है कि सीमापार से और भी कुछ लोग उसके पीछे आ रहे थे लेकिन वे सैनिकों को दिखाई नहीं दिए।

आईजी ने कहा कि उसे संभवत: इलाके की जासूसी करने के लिए भेजा गया होगा। उन्होंने संदेह जताया कि वह घुसपैठ की योजना का हिस्सा हो सकता है। उन्होंने कहा कि अगर वह सीमा पार से घुसपैठ करने में सफल हो जाता तो उसके साथ ही उसके पीछे आ रहे अन्य लोग भी घुसपैठ करने में सफल हो जाते। उन्होंने कहा कि सीमा पर ऐसी रणनीति अपनाई जाती है।

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संभावित घुसपैठ के प्रयासों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने ऐसी किसी भी घटना को खारिज करते हुए कहा, ‘हमें अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ के किसी भी प्रयास के बारे में कोई जानकारी नहीं है।’

भाषा

शुभम नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)