अदालती आदेश के अनुपालन की फाइल समय से जमा कराएं : दिल्ली के मुख्य सचिव |

अदालती आदेश के अनुपालन की फाइल समय से जमा कराएं : दिल्ली के मुख्य सचिव

अदालती आदेश के अनुपालन की फाइल समय से जमा कराएं : दिल्ली के मुख्य सचिव

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : May 11, 2022/9:08 pm IST

नयी दिल्ली, 11 मई (भाषा) दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार ने प्रधान सचिवों एवं वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों को अदालती आदेशों के अनुपालन से जुड़ीं फाइल समय से जमा करने का निर्देश दिया ताकि अदालत में असहज स्थिति से बचा जा सके।

एक आदेश में मुख्य सचिव ने कहा कि पिछले सप्ताह यह देखा गया कि अदालती आदेशों के अनुपालन एवं कार्रवाई रिपोर्ट अदालत में जमा करने से संबंधित फाइल अंतिम क्षणों में इस कार्यालय को भेजी जा रही थीं।

मुख्य सचिव द्वारा 28 अप्रैल को जारी किये गये आदेश में कहा गया है, ‘‘ फलस्वरूप विषय का पूर्णरूप से परीक्षण करने का समय नहीं था। समग्र परीक्षण के अभाव में किसी भी फैसले से सरकार, अदालत में असहज स्थिति में फंस सकती है। ’’

उसमें कहा गया है, ‘‘ इसलिए सभी एसीएस (अतिरिक्त मुख्य सचिवों)/ प्रधान सचिवों/सचिवों / विभागाध्यक्षों को समय से फाइल जमा करने का निर्देश दिया जाता है , वे अदालत में निर्धारित तारीख से कम से कम तीन दिन पहले फाइल दें ताकि अदालती आदेश के अनुपालन (उनमें निर्धारित समय सीमा का ) का अक्षरश: पालन हो। ’’

कुमार को पिछले महीने दिल्ली का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया था। उससे पहले वह नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष थे।

भाषा राजकुमार नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)