तेलंगाना: वारंगल से बीआरएस उम्मीदवार का लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार |

तेलंगाना: वारंगल से बीआरएस उम्मीदवार का लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार

तेलंगाना: वारंगल से बीआरएस उम्मीदवार का लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार

:   Modified Date:  March 29, 2024 / 12:34 AM IST, Published Date : March 29, 2024/12:34 am IST

वारंगल (तेलंगाना), 28 मार्च (भाषा) वारंगल लोकसभा क्षेत्र से भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की उम्मीदवार कादियाम काव्या ने बृहस्पतिवार को चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया।

काव्या ने बीआरएस अध्यक्ष एवं तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को एक पत्र लिखकर अपने फैसले के पीछे भ्रष्टाचार के हालिया आरोपों और पिछले बीआरएस शासन के खिलाफ फोन टैपिंग के मामले का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि आरोपों से पार्टी की प्रतिष्ठा कम हुई है।

उन्होंने कहा कि वारंगल जिले में बीआरएस नेताओं के बीच कथित समन्वय की कमी से पार्टी को और नुकसान होगा। काव्या वरिष्ठ बीआरएस नेता और मौजूदा विधायक कादियाम श्रीहरि की बेटी हैं।

भाषा शोभना संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)