हरिद्वार के गांव में हनुमान जयंती शोभायात्रा पर पथराव के बाद तनाव, नौ गिरफ्तार |

हरिद्वार के गांव में हनुमान जयंती शोभायात्रा पर पथराव के बाद तनाव, नौ गिरफ्तार

हरिद्वार के गांव में हनुमान जयंती शोभायात्रा पर पथराव के बाद तनाव, नौ गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : April 17, 2022/9:58 pm IST

देहरादून, 17 अप्रैल (भाषा) उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के एक गांव में हनुमान जयंती पर निकाली गयी शोभायात्रा पर पथराव के बाद सांप्रदायिक तनाव फैल गया जिसके बाद वहां भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि शनिवार शाम भगवानपुर क्षेत्र के डाडा जलालपुर गांव में हुई घटना के सिलसिले में अब तक नौ लोगों की गिरफतारी की जा चुकी है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।

घटना के संबंध में 13 लोगों के खिलाफ नामजद और कई अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की गंभीर धाराओं 153(ए), 295(ए), 147, 148, 149, 323, 506 में मुकदमा दर्ज किया गया है।

घटना के बाद प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि कतिपय तत्वों द्वारा शोभायात्रा पर पथराव किया गया जिससे गांव का सांप्रदायिक सौ​हार्द खराब हुआ।

हालांकि उन्होंने कहा कि पुलिस ने वहां तत्काल पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। रावत ने कहा कि क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल तैनात है और करीब 60 पुलिसकर्मी गांव में गश्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति बनी हुई है।

भाषा दीप्ति

दीप्ति संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)