Govt issued order to close all liquor shops in entire state for 5 days

Liquor Shop Closed : शराब प्रेमियों को बड़ा झटका, इतने दिन बंद रहेंगी सभी शराब दुकानें, इस वजह से सरकार ने लिया बड़ा फैसला

शराब प्रेमियों को बड़ा झटका, इतने दिन बंद रहेंगी सभी शराब दुकानें, Govt issued order to close liquor shops in entire state for 5 days

Edited By :   Modified Date:  April 7, 2024 / 06:21 PM IST, Published Date : April 7, 2024/6:18 pm IST

नई दिल्ली: Order to close all liquor shops for 5 days दिल्ली सरकार ने अप्रैल से जून के दौरान लोकसभा चुनाव और धार्मिक त्योहारों के मद्देनजर शुष्क दिवस घोषित कर दिए हैं। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। आबकारी विभाग द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि दिल्ली में शराब की दुकानें ईद-उल-फितर (11 अप्रैल), राम नवमी (17 अप्रैल), महावीर जयंती (21 अप्रैल), बुद्ध पूर्णिमा (23 मई) और ईद-उल-जुला (17 जून) को बंद रहेंगी। विभाग ने कहा कि सभी लाइसेंसधारी अपने लाइसेंस प्राप्त परिसर के किसी विशिष्ट स्थान पर शुष्क दिवस का आदेश प्रदर्शित करेंगे।

Read More : Tehsildar Ne Mahila Se Ki Ye Demand : वो मेरे साथ…! तहसीलदार ने महिला कर्मचारी से की ये डिमांड, सुनकर उड़ गए महिला के होश, रो-रोकर कलेक्टर को सुनाई आपबीती 

Order to close all liquor shops for 5 days हाल ही में जारी एक अधिसूचना में, विभाग ने कहा कि उत्तर प्रदेश के बागपत, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर में लोकसभा चुनाव के कारण 24 अप्रैल शाम 6 बजे से 26 अप्रैल शाम 6 बजे तक (मतदान समाप्ति के 48 घंटे पहले) शुष्क दिवस रहेगा। विभाग ने कहा कि यह उन सभी लाइसेंसधारियों पर लागू होगा जिनकी दुकानें/परिसर उत्तर प्रदेश के बागपत, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर जिलों की सीमा के 100 मीटर के अंदर स्थित हैं।

Read More : जिले के 400 से ज्यादा निजी स्कूलों को नोटिस, इस मामले में एक सप्ताह के भीतर मांगा जवाब 

एक अन्य अधिसूचना में आबकारी विभाग ने कहा कि दिल्ली की सात लोकसभा सीट पर मतदान के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की शराब की दुकानें और अन्य लाइसेंस प्राप्त परिसर 23 मई की शाम 6 बजे से 25 मई की शाम 6 बजे तक (मतदान समाप्ति के 48 घंटे पहले) बंद रहेंगें। अधिसूचना में कहा गया है कि दिल्ली में शराब की दुकानें चार जून (पूरे दिन) को भी बंद रहेंगी। चार जून को लोकसभा चुनाव की मतगणना होगी।

 

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp