डैम में समा गई एक ही परिवार के 4 लोगों की जिंदगी, पिकनिक मनाने गया था परिवार

डैम में समा गई एक ही परिवार के 4 लोगों की जिंदगी, पिकनिक मनाने गया था परिवारः The lives of 4 people of the same family got stuck in the dam

डैम में समा गई एक ही परिवार के 4 लोगों की जिंदगी, पिकनिक मनाने गया था परिवार

Actor Harish Pangan passed away

Modified Date: January 16, 2023 / 11:52 pm IST
Published Date: January 16, 2023 9:14 pm IST

हैदराबाद : तेलंगाना के विकाराबाद जिले की कोटेपल्ली जलाशय में सोमवार को डूबने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। यह घटना उस वक्त हुई जब परिवार के सदस्य पिकनिक मनाने के लिये वहां गए थे। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 22 से 28 साल के बीच के चार लोग जलाशय में घुसे और सभी डूब गए। ऐसा लगता है उनमें से दो तैरना नहीं जानते थे।

Read More : RBI Rule Change : आरबीआई ने इन नियमों में किये बड़े बदलाव, अब करने होंगे ये जरूरी काम, दिशानिर्देश जारी 

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के आधार पर उनमें से दो तैर ​​रहे थे, जबकि दो अन्य डेढ़ घंटे से अधिक समय तक पानी में खेल रहे थे।

 ⁠

Read More : छात्रों को पीरियड्स के दौरान मिलेगी छुट्टी, इस राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान 

अधिकारी ने कहा कि जब वे जलाशय से बाहर आने की कोशिश कर रहे थे, तब डूब गए। चारों के शवों को निकाल लिया गया और पॉस्टमॉर्टम किया गया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है।

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।