दिल्ली महिला आयोग के हेल्पलाइन नंबर को ट्रूकॉलर से जोड़ने के बाद दोगुनी हुई कॉल की संख्या |

दिल्ली महिला आयोग के हेल्पलाइन नंबर को ट्रूकॉलर से जोड़ने के बाद दोगुनी हुई कॉल की संख्या

दिल्ली महिला आयोग के हेल्पलाइन नंबर को ट्रूकॉलर से जोड़ने के बाद दोगुनी हुई कॉल की संख्या

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:01 PM IST, Published Date : May 11, 2022/4:55 pm IST

नयी दिल्ली, 11 मई (भाषा) ट्रूकॉलर द्वारा अपने होमपेज पर दिल्ली महिला आयोग का हेल्पलाइन नंबर प्रदर्शित करना शुरू करने के बाद से आयोग को प्राप्त होने वाली कॉल की संख्या दोगुनी हो गई है। बुधवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई।

ट्रूकॉलर ऐप ने महिलाओं और लड़कियों के विरुद्ध होने वाले अपराध को रोकने के उद्देश्य से सात मार्च को महिला सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर 181 प्रदर्शित करना शुरू किया था। ऐप के होमपेज पर 181 नंबर प्रदर्शित होने के साथ ही दिल्ली महिला आयोग में आने वाली कॉल की संख्या बढ़ गई।

आयोग ने कहा, “महिला हेल्पलाइन नंबर 181 को ट्रूकॉलर से जोड़ने से पहले, आयोग के हेल्पलाइन नंबर 181 पर प्रतिदिन दो हजार कॉल प्राप्त होती थी। अब आयोग को प्रतिदिन चार हजार से अधिक कॉल प्राप्त हो रही हैं।” आयोग ने कहा कि फरवरी में 35,296 कॉल प्राप्त हुई थी और ट्रूकॉलर से हेल्पलाइन नंबर को जोड़ने के बाद मार्च में 68,576 कॉल प्राप्त हुई।

भाषा यश नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers