प्रधानमंत्री की मां 18 जून को अपनी जिंदगी के 100वें साल में प्रवेश कर लेंगी |

प्रधानमंत्री की मां 18 जून को अपनी जिंदगी के 100वें साल में प्रवेश कर लेंगी

प्रधानमंत्री की मां 18 जून को अपनी जिंदगी के 100वें साल में प्रवेश कर लेंगी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:57 PM IST, Published Date : June 15, 2022/8:15 pm IST

अहमदाबाद, 15 जून (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा मोदी 18 जून को अपनी जिंदगी के 100वें साल में प्रवेश कर लेंगी। उनके परिवार के सदस्यों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

सरकारी सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री शनिवार को गुजरात में ही होंगे और उनके अपनी मां से मिलने की संभावना है।

उनके परिवार ने बताया कि नरेंद्र मोदी की मां की लंबी उम्र और स्वास्थ्य के लिए उनके गृहनगर वडनगर में धार्मिक कार्यक्रम होंगे।

प्रधानमंत्री के छोटे भाई पंकज मोदी ने कहा, “हीराबा का जन्म 18 जून 1923 को हुआ था। वह 18 जून 2022 को अपनी जिंदगी के 100वें साल में प्रवेश कर जाएंगी।”

मोदी 18 जून को एक दिन के गुजरात दौरे पर होंगे। वह पावागढ़ मंदिर जाएंगे और बाद में वडोदरा में एक रैली को संबोधित करेंगे।

अधिकारियों ने कहा कि यात्रा के दौरान वह अपनी मां से मिल सकते हैं, जो पंकज मोदी के साथ गांधीनगर में रहती हैं।

मोदी परिवार ने उस दिन अहमदाबाद के जगन्नाथ मंदिर में भंडारा आयोजित करने की भी योजना बनाई है।

बयान में कहा गया है कि वडनगर में हाटकेश्वर महादेव मंदिर में प्रधानमंत्री की मां की लंबी उम्र और स्वास्थ्य के लिए विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है।

कार्यक्रमों में भजन संध्या, शिव आराधना और सुंदरकांड पाठ शामिल होंगे।

मोदी आखिरी बार अपनी मां से मार्च में मिले थे।

भाषा नोमान सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)