मवेशियों के साथ पकड़े गए 3 लोगों की पीट-पीटकर हत्या, ट्रक सवारों पर किया ‘घातक हथियारों' से हमला | Three beaten to death in Tripura on suspicion of cattle theft: Police

मवेशियों के साथ पकड़े गए 3 लोगों की पीट-पीटकर हत्या, ट्रक सवारों पर किया ‘घातक हथियारों’ से हमला

मवेशियों के साथ पकड़े गए 3 लोगों की पीट-पीटकर हत्या, ट्रक सवारों पर किया ‘घातक हथियारों' से हमला

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : June 20, 2021/10:33 am IST

अगरतला, 20 जून (भाषा) त्रिपुरा के खोवई जिले में रविवार तड़के मवेशी चोरी करने के संदेह में तीन लोगों की भीड़ ने कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक किरण कुमार ने बताया कि नमनजॉयपाड़ा के ग्रामीणों ने सुबह करीब साढ़े चार बजे पांच मवेशियों को ले जा रहे एक मिनी ट्रक को अगरतला की ओर जाते देखा। उन्होंने उसका पीछा किया और उत्तर महारानीपुर गांव के पास वाहन को रोक लिया।

ये भी पढ़ें- नहीं रहीं प्लेबैक सिंगर टप्पू मिश्रा, कोरोना से हारी जिंदगी की जंग

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने ‘‘घातक हथियारों’’ से मिनी ट्रक पर सवार तीन लोगों की पिटाई शुरू कर दी और उनमें से दो को भीड़ ने बुरी तरह पीटा जबकि तीसरा भाग गया। भीड़ ने उत्तर महारानीपुर के समीप आदिवासी इलाके मुंगियाकामी में तीसरे व्यक्ति को भी पकड़ लिया और वहां उसकी जमकर पिटाई की। कुमार ने बताया कि पुलिस फौरन दोनों स्थानों पर पहुंची और पहले उन्हें नजदीक के अस्पताल लेकर गयी। उन्हें फिर अगरतला सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच चल रही है।

ये भी पढ़ें- कोरोना से होने वाली मौत पर 4-4 लाख का मुआवजा देना नहीं है संभव.. सरकार

पुलिस ने बताया कि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। मृतकों की पहचान जायेद हुसैन (30), बिलाल मियां (28) और सैफुल इस्लाम (18) के रूप में की गई है और सभी सिपाहीजाला जिले के सोनमुरा उपमंडल के निवासी हैं।