हरियाणा के झज्जर में ट्रक की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौत, 10 अन्य घायल |

हरियाणा के झज्जर में ट्रक की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौत, 10 अन्य घायल

हरियाणा के झज्जर में ट्रक की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौत, 10 अन्य घायल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : May 19, 2022/3:04 pm IST

चंडीगढ़, 19 मई (भाषा) हरियाणा के झज्जर जिले में सड़क किनारे सो रहे उत्तर प्रदेश के तीन प्रवासी मजदूरों की बृहस्पतिवार को एक ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि कोयले से लदा ट्रक ‘डिवाइडर’ से टकराने के बाद पलट गया और वहां सो रहे मजदूर उसकी चपेट में आ गए। हादसा कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे पर आसोदा टोल प्लाजा के पास हुआ। घायलों को रोहतक के पीजीआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के समय मौके पर 18 मजदूर मौजूद थे।

झज्जर के पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम ने पत्रकारों को बताया कि हादसे के बाद ट्रक का चालक फरार हो गया। ट्रक राजस्थान का है।

उन्होंने बताया कि मजदूर एक पुल की मरम्मत के काम के लिए यहां आए थे और रात में सड़क किनारे सो जाते थे। मजदूरों को मौके पर सोने देने के मामले में ठेकेदार तथा अन्य संबंधित लोगों के खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई करेगी।

आसौदा के थाना निरीक्षक जसवीर सांगवान ने बताया कि मजदूरों में से कई उत्तर प्रदेश के कानपुर, कन्नौज और फर्रुखाबाद सहित राज्य के अन्य स्थानों से हैं।

भाषा निहारिका प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers