चालू वित्त वर्ष में अब तक पिछले साल से तीन गुना अधिक कार्य किया गया: रेलवे |

चालू वित्त वर्ष में अब तक पिछले साल से तीन गुना अधिक कार्य किया गया: रेलवे

चालू वित्त वर्ष में अब तक पिछले साल से तीन गुना अधिक कार्य किया गया: रेलवे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : September 22, 2022/8:18 pm IST

नयी दिल्ली, 22 सितंबर (भाषा) रेलवे ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने चालू वित्त वर्ष में 21 सितंबर तक 1,353 ट्रैक किलोमीटर (टीकेएम) नयी पटरियां, ‘गेज’ परिवर्तन और मल्टी-ट्रैकिंग परियोजनाओं का कार्य पूरा कर लिया है।

रेलवे ने यह भी कहा कि सितंबर के महीने में ही 150 पटरियां और जोड़े जाने की संभावना है।

रेलवे ने एक बयान में कहा, ”संयुक्त आंकड़ा पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि के आंकड़ों की तुलना में तीन गुना से अधिक है। पिछले साल, 482 ट्रैक किलोमीटर का काम 30 सितंबर, 2021 तक पूरा किया गया था। इस वित्तीय वर्ष के दौरान अब तक 42 टीकेएम नयी पटरी, 28 टीकेएम ‘गेज’ परिवर्तन और 1,283 टीकेएम मल्टी-ट्रैकिंग का काम पूरा किया जा चुका है।”

हालांकि, पिछले वित्तीय वर्ष (सितंबर 2021 तक) के दौरान केवल चार टीकेएम पर ‘गेज’ परिवर्तन और 478 टीकेएम बहु-ट्रैक का काम किया गया था। इसी अवधि के दौरान नयी पटरियों के काम में खास प्रगति नहीं हुई।

रेलवे ने कहा कि 2022-23 के दौरान, नयीं लाइनें, दोहरीकरण या गेज परिवर्तन के लिए आवंटित कुल 67,000 करोड़ रुपये (बजट अनुमान) में से अगस्त 2022 तक वास्तविक खर्च 20,075 करोड़ रुपये है।

भाषा फाल्गुनी नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)